CGPSC में हो रही गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो ने खोला मोर्चा, कॉलेजों में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

CGPSC में हो रही गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो ने खोला मोर्चा, कॉलेजों में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
X
इसके विरोध में 10 सूत्रीय मांग को लेकर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्थानीय कॉलेजों में तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसे पूर्ण होने पर राज्यपाल को भेजा जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-

मुंगेली। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में हो रही गड़बड़ी को लेकर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्थानीय कॉलेजों में तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया। भाजयुमो का कहना है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हो रही गड़बड़ी प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसके विरोध में 10 सूत्रीय मांग को लेकर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्थानीय कॉलेजों में तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसे पूर्ण होने पर राज्यपाल को भेजा जाएगा।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर ने बताया कि पीएससी में हो रही गड़बड़ी और युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुंगेली के एसएनजी कॉलेज, साइंस कॉलेज और सोनकर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महामहिम राज्यपाल के नाम भेजे जाने वाले इस पत्र में इन मांगों का उल्लेख किया गया है।

1.छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्वी मानसून से वर्षा करा देने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक किया जाये और उसके ऊपर कठोर कार्यवाही हो।

2.आयोग पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच करायी जाये,रिपोर्ट के लिये समय सीमा निर्धारित हो।

3.आयोग में 2014 के बाद चली आ रही परिपाटी को फिर से लागू किया जाये,जिसमें प्रत्येक संविधान दिवस के दिन आयोग का विज्ञापन जारी हो अगले प्रीलिम्स से पहले हर हाल में पिछले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लिए जाये।

4.संविधान दिवस के दिन ही अगले वर्ष के आयोग का पूरा कैलेण्डर जारी कर दिए जाये।5.उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कापी प्रदान किया जाना अनिवार्य किया जाये।

6.सभी परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी अनिवार्य किया जाये।

7.प्रत्येक जिले में एक अर्थात न्यूनतम 28 परीक्षा केन्द्र की तत्काल घोषणा की जाये।

8.हर परीक्षा में माइनस मार्किंग है या नहीं? इसे स्पष्ट रूप से प्रश्न पत्र के निर्देशों में भी लिखा जाये ताकि युवा भ्रम के शिकार न हों।

9. SI परीक्षा,ACF-रेंजर भर्ती परीक्षा,व्यापम,विधानसभा जैसी सभी भर्ती परीक्षाओं के लम्बित विज्ञापनों को तत्काल पूरा किया जाये।

10.कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वादे के अनुरूप बड़ी संख्या में शासकीय नौकरी के अवसर पैदा करे और समय सीमा के भीतर सभी नियुक्तियां पूरी करे।

प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर मुंगेली ज़िले में तीन दिवसीय हस्ताक्षर महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसके दूसरे दिन आज जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर के साथ प्रदेश कार्यसिमिति के सदस्य अनुराग सिंह,विशेष आमंत्रित सदस्य मिथलेश केसरवानी,जिला महामंत्री अमितेश आर्य,माधव तिवारी के निर्देश पर युवा मोर्चा के सभी 9 मंडलो में कार्यकर्ताओं ने हजारों के संख्या में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमे प्रमुख रूप से जिला मंत्री करन सिंह,शहर मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी,यश गुप्ता,संतोष जांगड़े,संदीप सिंह,उत्कर्ष पाठक,घनश्याम यादव,हरीश यादव,अंकित सिंह,अंकित दवे,आदर्श जायसवाल,मुकेश साहू,राजेश्वर टण्डन,नागेश साहू,रवि साहू,केशव गोयल,पवन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story