कोयले का काला कारोबार : ओडिशा बैरियर पर पकड़ा गया 10 ट्रक चोरी का कोयला, ट्रकों समेत 12, लाख का कोयला जप्त

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोयले चोरी में संलिप्त इंटरस्टेट गिरोह पर कार्रवाई कर रेंगलपाली ओडिशा बैरियर पर नाकेबंदी में 10 ट्रक चोरी का कोयला पकड़ा गया। 10 ट्रक सहित ट्रकों में लोड 12,91,000 रूपय का 288 टन कोयला भी बरामद कर लिया गया है। 10 वाहन चालक समेत 4 फरार चालक और कोयला चोरी के 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामला रायगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 10 वाहन चालक समेत फरार 4 चालक और कोयला चोरी करने वाले 3 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है। झाड़सुगुड़ा ओडिशा की ओर से कुछ ट्रकों में चोरी का कोयला छत्तीसगढ़ रायगढ़ लाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेंगलपाली चेक पोस्ट के पास नाकेबंदी का निर्देश दिए। इसके बाद ओडिशा की ओर से आ रही 10 ट्रकों को रोका गया। सभी वाहनों में कोयला लोड था। इस संबंध में ड्राइवर से पूछताछ किया गया तो वाहन चालक ने बताया कि, प्राशु गुप्ता और विकास साय ने वाहनों में रानी अटारी कोल माइंस से वाहनों में कोयला लोड कराए और 6000-6000 रूपये डीजल के लिए देकर सभी वाहनों को ओडिशा संबलपुर रवाना किए।

ड्राइवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं था
ओडिशा पहुंचकर प्राशु गुप्ता को फोन कर अनलोडिंग के लिए पूछे तो रायगढ़ पूंजीपथरा के फैक्ट्री में खाली करना है बताया, वाहन में लोड कोयला के संबंध में ड्राइवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं पाया गया। वाहन में रखे कोयले चोरी के होने के पूर्व शंका पर कार्रवाई कर 10 ट्रक में 288 टन कोयला 12 लाख 91 हजार रुपए का और आरोपी वाहन चालक के 8 मोबाइल बरामद कर लिया हैं। गिरफ्तार 10 वाहन चालकों के अलावा आरोपी वाहन चालकों से मिली जानकारी पर वाहन छोड़कर भागे 4 आरोपियों और प्राशु गुप्ता, राजकुमार साहू और विकास साय निवासी चिरमिरी पर धारा 41(1+4)CrPC/379, 34 IPC की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 10 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी
1- विनय कुमार श्रीचंद 31 साल बाजार पारा चिरमिरी
2- राजेंद्र प्रसाद पिता दिलीप कुमार 45 साल निवासी जलियाडांड कोरिया
3- दिलभर कुजूर पिता मंगलू 28 साल निवासी सीतापुर
4- सुरेंद्र सिंह पिता अंकालू सिंह 24 साल निवासी बैकुंठपुर
5- संदीप प्रताप सिंह पिता जानकी सिंह उम्र 27 साल निवासी बडसरा सूरजपुर
6- नीरज कुमार यादव पिता सुरेश यादव 25 साल निवासी चौरम औरंगाबाद
7- तीरथ राम पिता कृतलाल उम्र 19 साल निवासी कछाड़ मनेंद्रगढ़
8- मनबोध पिता हरिप्रसाद उम्र 19 साल कछौड़ मनेंद्रगढ़
9- देवराज पिता सत्यनारायण उम्र 19 साल निवासी गिदमुड़ी खडगांव कोरिया
10- नरेंद्र कुमार प्रजापति पिता कृष्ण बिहारी प्रजापति उम्र 19 साल निवासी चगडाड थाना सोनहा जिला कोरिया छत्तीसगढ़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS