बिलासपुर में ब्लैक फंगस का कहर, 3 नए मरीजों की हुई पहचान

बिलासपुर। कोरोना महामारी के बीच इन दिनों ब्लैक फंगस का खतरा काफी बढ़ रहा है और देश के विभिन्न इलाकों से ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं। छत्तीसगढ़ में भी ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की न्यायधनी बिलासपुर में ब्लैक फंगस के बढ़ते कदम ने बेचैनी बढ़ा दी है। बिलासपुर में 3 नए मरीजों की पहचान हुई है। सिम्स अस्पताल में तीन मरीजों को एडमिट किया गया है।
सिम्स में भर्ती किये गये मरीजों में रतनपुर क्षेत्र के मोहदा निवासी 40 वर्षीय, GPM जिले के 35 वर्षीय निवासी और जांजगीर-चाम्पा जिले के 50 वर्षीय मरीज शामिल हैं, जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। सिम्स प्रबंधन ने आने वाले दिनों में ब्लैक फंगस मरीजों के बढ़ने की आशंका जताई है। बता दें इसके पहले बिलासपुर में ब्लैक फंगस के दो मरीजों की पुष्टि हुई थी।
सिम्स अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया कि- 'ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है। आशंका है कि भविष्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।
कोरोना को हराने के 14 से 15 दिन बाद ब्लैक फंगस के मामले देखे जा रहे हैं। हालांकि, कुछ मरीजों में पॉजिटिव होने के दौरान भी यह पाया गया है। यह बीमारी सिर्फ उन्हें होती है जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। देश के 11 राज्यों में यह फैल चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS