रायपुर-दुर्ग के बाद कोंडागांव में भी ब्लैक फंगस का दहशत, मरीज की मौत

कोंडागांव | छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रायपुर और दुर्ग के बाद अब कोंडागांव जिले में भी ब्लैक फंगस का मामला आया सामने आया है. जिले के माकड़ी ब्लॉक के एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस पाया गया और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी के मरीजों की संख्या अब 150 के करीब पहुंच चुकी है.
जानकारी के मुताबिक परशुराम मरकाम कोरोना से संक्रमित थे, 6 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था और 16 तारीख को स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया. उसके 4 दिनों बाद उन्हें आंखों में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद इलाज के लिए रायपुर के एम्स में लाया गया, जहां बताया गया कि उन्हें ब्लैक फंगस है और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई, मृतक माकड़ी ब्लॉक के ठेमगांव में संकुल समन्वयक के पद पर थे. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टी आर कुंवर ने इस बात की पुष्टि की है.
गौरतलब है की कोविड-19 से उबर चुके या ठीक हो रहे मरीजों में इस बीमारी के होने का पता चल रहा है. इसके अलावा, जिसे भी मधुमेह है और जिसकी प्रतिरक्षा प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही है, उसे इसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS