कोयले की कालाबाजारी: फर्जी ट्रक नंबर के जरिए खदान से कोयला लोड कर ब्लैक में बेचा, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोयले का प्रचुर भंडार होने के कारण यहां से कोयले की कालाबाजारी और हेरा-फेरी की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं। ऐसे ही एक मामले में सूरजपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दरअसल, यह पूरा मामला बीते जुलाई माह का है, जब ग्राम गेतरा के अहिबरन सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह डीओ के आधार पर खदानों से कोयले के ट्रांसपोर्टिग का काम करता है। बीते 6 जुलाई को यूपी के ट्रक चालक ने गायत्री खदान से अपने ट्रक में 27980 मिट्रिक टन कोयला लोड किया जिसकी कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए थी। ट्रक कोयला लोड करके अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ जाने वाला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।
पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोसी राज्य उड़ीसा और उत्तरप्रदेश के ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की और साइबर सेल की मदद से ग्राम खानेआजमपुर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार, जो जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 05.07.22 को ट्रक नंबर यूपी 65 एचटी 5283 को फर्जी तरीके से दूसरे ट्रक में लगाकर गायत्री खदान से कोयला लोड कर लिया। फिर अम्बिकापुर के मुन्ना सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह के कहने पर कोयले को अम्बिकापुर के एक ईट भट्टी में बेचा गया। फिलहाल पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई ट्रक यूपी 61 एटी 3981 को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS