जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर लग सकती है नाकाबंदी

जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर लग सकती है नाकाबंदी
X
कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले मेें लॉक डाउन के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर नाकाबंदी करने की तैयारी में है। मतलब कोई भी दुर्ग जिला चारो तरफ से बंद कर दिया जाएगा। बिना प्रशासनिक अनुमति के न ही कोई बाहर आ सकेंगा और न ही जा सकेगा।

भिलाई. कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले मेें लॉक डाउन के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर नाकाबंदी करने की तैयारी में है। मतलब कोई भी दुर्ग जिला चारो तरफ से बंद कर दिया जाएगा। बिना प्रशासनिक अनुमति के न ही कोई बाहर आ सकेंगा और न ही जा सकेगा।

हालाँकिअभी एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश के बाद एडिशनल एसपी शहर संजय ध्रुव अपनी टीम के साथ लॉकडाउन में सख्ती बरतने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। कहां-कहां पर नाकाबंदी किया जाना है। शहर के किन-किन स्थानों पर कहां-कहां पर कितने जवानों की टीम पुलिस लगाई जाएगी। इस सभी विषयों को लेकर प्लानिंग की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन कोरोना के रोकथाम में और क्या-क्या प्रयास कर सकता है। इन विषयों पर भी विचार किया जा रहा है।

थाने में प्रवेश प्रतिबंधित

एडिशनल एसपी शहर संजय ने बताया कि कोरोना काल में कई पुलिस जवान संक्रमित हुए हैं। कई जवानों की मौत भी हो गई। ऐसे में पुलिस को भी संक्रमण से बचाने के लिए थाने में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जा रहा है। हर पुलिस थाने और पुलिस चौकियों के सामने पुलिस टेंट लगा रहे हैं, ताकि थाने और चौकियों में भीड़ न लगे। फरियारी टेंट में बैठ पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। बहुत जरूरी हाेने पर ही मास्क और सेनेटाइज करने के बाद थाने में प्रवेश दिया जाएगा।

9 बजे के बाद घूमते मिले तो होगी कार्रवाई

डीएसपी ट्रैफिक गुस्जीत सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के बाद बेवजह घूमते पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। वाहन जब्त कर कर महामारी एक्ट के तहत दण्डात्मक कार्यवाही करना शुरू कर दी है। बीते दो दिन में पुलिस ने 177 लोगों को रोका। इसमें से 186 लोग बेवजह घूमते पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए जुर्माना

यातायात पुलिस जवानों की 11 टीम बनाई गई है। जो शहर के 11 पर तैनात रहेगी और जो भी बिना मास्क के, शराब पीकर या नियम का उलंघन करते पाए जांएंगे, उन पर कार्रवाई करेगी। मास्क नहीं पहनने पर 200 से 500 रुपए तक का चालान काटा जाएगा। पुलगांव चौक, पटेल चौक, ग्रीन चौक, मरोदा बस्ती, ग्लोब चौक, नेहरू नगर चौक, सुपेला चौक, सीएसपी ऑफिस, खुर्सीपार चौक, सिरसा चौक और कुम्हारी चौक पर पुलिस तैनात रहेगी।

कर सकते हैं नाकाबंदी

लॉकडाउन के आदेश के बाद से पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले में प्रवेश के सभी मार्गों पर नाकाबंदी किया जा सकता है। शासन के आदेशानुसार पुलिस काम कर रही है। पुलिस 9 बजे के बाद घर से निकलने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। बिना मास्क वालों और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चौकी में टेंट लगा रहे हैं, ताकि थाने में भीड़ न लगे।

-संजय ध्रुव, एएसपी शहर

Tags

Next Story