रक्तदान शिविर: सेंट्रल अस्पताल और शोभा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन, स्कूल कॉलेजो में भी रक्तदान के लिया किया प्रेरित

रक्तदान शिविर: सेंट्रल अस्पताल और शोभा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन, स्कूल कॉलेजो में भी रक्तदान के लिया किया प्रेरित
X
संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मेगा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय शाखा तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आज 17 सितंबर को शहर में दो जगह रक्तदान शिविर लगाया गया।.. पढ़िए पूरी खबर...

मनेंद्रगढ। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले में विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मेगा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया जा रहा है। आमखेरवा स्थित सेंट्रल अस्पताल और विवेकानंद कॉलेज के पास शोभा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर के माध्यम से 100 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाने का लक्ष्य लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मनेन्द्रगढ़ की स्थानीय शाखा तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आज 17 सितंबर को शहर में दो जगह रक्तदान शिविर लगाया गया। जैन श्वेताम्बर संघ के प्रदेश प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि, मनेन्द्रगढ़ जैन श्वेताम्बर संघ और जैन श्वेताम्बर तेरापंथी संघ के संयुक्त टीम द्वारा बड़े रूप में रक्तदान शिविर का मनेन्द्रगढ़ में आयोजन किया गया है।


स्कूल कॉलेजो में जाकर रक्तदान के लिये किया प्रेरित


कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के बाद ब्लड बैंकों में रक्त की कमी और स्वैच्छिक रक्तदान देने से लोग कतरा रहे हैं। मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में ऐसे स्वस्थ युवा हैं जो रक्तदान कर सकते हैं। वही इस शिविर में काफी युवा ऐसे दिखे जो पहली बार रक्तदान करने पहुंचे थे। इसके लिए संस्था द्वारा सभी स्कूल कॉलेजो में जाकर युवाओ को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही रक्तदान करने से होने वाले फायदे के बारे में समझाइस दी गयी थी।


Tags

Next Story