रक्तदान शिविर का आयोजन : विधायक ने किया रक्तदान, युवाओं से अपील

मनोज गोयल - केशकाल । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल में सत्य साई सेवा संगठन और शिव मंदिर परिवार की ओर से केशकाल के एक अस्पताल में रक्त परीक्षण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर मेें आसपास के क्षेत्र से लंगभग 50 से अधिक लोगों ने शिविर में आकर अपना पंजीयन और रक्त परीक्षण करवाया । इसके साथ ही लगभग एक दर्जन लोगों ने रक्तदान भी किया हैं।

रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस शिविर में महिलाओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया । वही हर बार की तरह इस बार भी क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम ने इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। इसके साथ ही क्षेत्र के युवाओं से भी रक्तदान करने की अपील की, और कहा कि,शिव मंदिर परिवार और सत्य साई सेवा संगठन के अलावा अन्य सामजिक संगठनों भी समय -समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं।

लोगों को जागरूक करने की जरूरत
सत्य साई सेवा संगठन के सदस्य ने बताया कि, वर्तमान युग में विज्ञान की मदद से हम कृत्रिम हाथ पैर यह शरीर के अन्य अंगों का निर्माण कर सकते हैं। लेकिन केवल रक्त ही एक ऐसी चीज है,जिसका आज तक कृत्रिम निर्माण संभव नहीं है। यह केवल जीवित मनुष्य के शरीर में ही बन पाना संभव है। इसके लिए आम जनता में जागरूकता की आवश्यकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS