खेत में रक्तरंजित मिली लाश : खेत की रखवाली को निकली थी आदिवासी महिला, सौ मीटर दूर मिली लाश... हत्यारा कौन... तलाश में जुटी पुलिस

खेत में रक्तरंजित मिली लाश : खेत की रखवाली को निकली थी आदिवासी महिला, सौ मीटर दूर मिली लाश... हत्यारा कौन... तलाश में जुटी पुलिस
X
महिला गुरुवार की दोपहर अपने खेत में फसल की रखवाली करने घर से निकली हुई थी जो शाम तक घर वापस नहीं आई। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तब महिला का शव उसके खेत से लगभग 100 मीटर दूर पड़ी मिली। पढ़िए पूरी खबर...

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के मुरारगुटा गांव में एक आदिवासी महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को खेत में रक्तरंजित हालत में फेंक दिया गया है। गुरुवार रात से ही मौके पर एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे, अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे, थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।

घटना को लेकर बताया गया कि, मुरारगुटा निवासी सुखरी बाई पति चतुर लाटिया उम्र 32 साल, गुरुवार की दोपहर अपने खेत में फसल की रखवाली करने घर से निकली हुई थी जो शाम तक घर वापस नहीं आई। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तब महिला का शव उसके खेत से लगभग 100 मीटर दूर पड़ी मिली।

चेहरे पर घातक वार, घसीटने के भी निशान

महिला के चेहरे पर घातक वार किए जाने के निशान भी मिले हैं। शव को ठिकाने लगाने की नीयत से घसीटने के भी निशान घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी स्थल पर मौजूद है और मामले की गहन तफ्तीश में जुटे हुए हैं।

Tags

Next Story