बच्चों में खूनी संघर्ष : दो छात्रों में विवाद के बाद चले चाकू, मोजे में छिपाकर पहुंचा था छात्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी को चाकूपुर में तब्दील करने की कोशिश करने वाले बदमाश की पहुंच अब स्कूल तक हो गई है। जहां पुलिस शहर में लगातार अभियान चलाकर चाकूबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल के दो स्कूली छात्रों के बीच आपसी विवाद के चलते एक छात्र ने अपने मोजे में छिपाकर रखा चाकू निकालकर दूसरे छात्र के पैर पर हमला कर दिया। इससे छात्र घायल हो गया है। मामला माना थाना क्षेत्र का है।
स्कूल प्रबंधन ने छात्र का इलाज कराकर भेज दिया घर
मिली जानकारी के अनुसार माना में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर पूर्व में विवाद था। स्कूल छूटने के बाद दोनों में फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उनके बीच जमकर बहस हुई। इतने में एक छात्र ने अपने मोजे में छिपाकर रखे चाकू निकालकर दूसरे छात्र को मारने के लिए दौड़ाया। चाकू गिरने के बाद उसने पुनः चाकू उठाकर पहले वाले छात्र की जांघ के पास हमला कर दिया। चाकूबाजी की घटना को देखकर मौके पर उपस्थित अन्य छात्र-छात्राएं घबरा गए। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना थाने में देने के बजाय स्कूली बच्चे का इलाज कराकर घर भेज दिया। मारपीट की घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने से किया इनकार
इस मामले को लेकर माना टीआई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घायल छात्र के परिजनों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने किसी तरह से शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आगे उचित कार्रवाई करने की बात कही।
प्राचार्य ने कहा बाहर की घटना
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सरोज यादव इस मामले को लेकर कहा कि यह स्कूल के बाहर की घटना है। इस वजह से उन लोगों ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की। साथ ही जब घटना हुई, तब उन बच्चों की स्कूल से छुट्टी हो गई थी। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने आगे मामले की पड़ताल करने की बात कही। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS