लाल आतंक का खूनी खेल: चाकू और कुल्हाड़ी से की BJP नेता की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

लाल आतंक का खूनी खेल: चाकू और कुल्हाड़ी से की BJP नेता की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
X
माओवादियों के बैकफुट पर होने के सरकारी दावों के बीच इस चुनावी वर्ष में माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है। नक्सलियों ने भाजपा नेता को उसके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए पूरी खबर.....

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के बैकफुट पर होने के सरकारी दावों के बीच इस चुनावी वर्ष में माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है। आवापली क्षेत्र में आज हुए भाजपा नेता समेत एक महीने के अंदर दो लोगों की हत्या कर नक्सलियों ने सरकारी और पुलिसिया दावों की पोल खोल दी है। आज अपनी साली की शादी की तैयारी के लिए अपने पैतृक गांव गए भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कककेम की हत्या से सिर्फ क्षेत्र में ही नहीं बल्कि भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी भय का माहौल बना हुआ है।

नेता की मौत से बीजेपी को बड़ा नुकसान

भाजपा नेता और भाजपा के उसूर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कककेम जिसकी आज नक्सलियों ने हत्या कर दी वो पिछले 15 वर्षों से मंडल अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे, वे उसूर जनपद सदस्य भी रह चुके थे और एक बार जिला पंचायत का चुनाव हारे थे। बताया जा रहा है कि मृत भाजपा नेता क्षेत्र में बेहद ही अच्छी पकड़ रखता था, उसके मारे जाने से भाजपा को बड़ा हुआ है।

भाजपा नेता की पत्नी पर भी किया हमला

घटना के वक़्त वहां मौजूद एक मात्र चश्मदीद मृत भाजपा नेता की पत्नी ललिता कककेम ने बताया कि पहले घर के पास तीन लोग आए और नीलकंठ को घर के बाहर बुलाकर ले गए उसके बाद उस पर चाकू से हमला किया, हमले को रोकने पर नक्सलियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर वहां से भाग गए।

नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली

घटना के करीब 45 मिनट बाद पुलिस भी घटना स्थल पहुंच गई और मृत भाजपा नेता का शव बरामद कर आवापली ले गए। बताया जा रहा है कि इस हमले को अंजाम देने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचे थे लेकिन सिर्फ तीन नक्सली ही सादे कपड़ों में हमला करने भाजपा नेता के घर पहुंचे। इस मामले में माओवादियों के मद्देड एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली है।


Tags

Next Story