नदी में पलटी नाव : मेडिकल टीम से भरी नाव के पलटने से फार्मासिस्ट की मौत, शाम से था लापता, पत्थरों के बीच मिला शव

नदी में पलटी नाव : मेडिकल टीम से भरी नाव के पलटने से फार्मासिस्ट की मौत, शाम से था लापता, पत्थरों के बीच मिला शव
X
कल शाम मेडिकल टीम से भरी नाव एक नाव पलट गई थी। इसमें भारी मात्रा में मेडिकल स्टाफ मौजूद थे। नदी में पलटी नाव में पर एक आयुष चिकित्सक समेत हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट सवार थे, जिसमें एक फार्मासिस्ट लापता था। मृतक का शव ढूंढ निकाला गया है। पढ़िए पूरी खबर...

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मेडिकल स्टाफ से भरी नाव के पलटने का मामला सामने आया है। 14 घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद लापता फार्मासिस्ट के शव को गोताखोरों की टीम ने ढूंढ निकाला है। कल शाम नाव के पलटने के बाद से मृतक लापता था, जिसे अब ढूंढ निकाला गया है। इंद्रावती नदी में मेडिकल टीम से भरी नाव के पलटने से यह हादसा हुआ है। नाव में आयुष चिकित्सक समेत अन्य मेडिकल स्टाफ सवार थे। इसमें से एक फार्मासिस्ट लापता था है। मामला जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल यहां बीजापुर स्थित इंद्रावती नदी में कल शाम 6 बजे मेडिकल टीम से भरी नाव एक नाव पलट गई थी। इसमें भारी मात्रा में मेडिकल स्टाफ मौजूद थे। नदी में पलटी नाव में पर एक आयुष चिकित्सक समेत हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट सवार थे। नाव के पलटने से डूब रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पास के ग्रामीणों की मदद से बचाया गया था।

पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला, मृतक का शव

वहीं, नाव में सवार स्वास्थ्य कर्मियों में से एक फार्मासिस्ट लापता बताया जा रहा था, जिसका शव 14 घंटों के भीतर गोताखोरों ने ढूंढ निकाला है। मृतक का नाम प्रदीप कौशिक बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर पत्थरो के बीच फंसा हुआ था। इसे अब गोताखोरों ने 14 घंटों के भीतर ढूंढ निकाला है। मृतक के शव को बारसूर लाया जा रहा है।

कौसलनार पीएचसी से लौट रहा था चिकित्सक दल

मृतक प्रदीप कौशिक, बेमेतरा का निवासी बताया जा रहा है। कल नदी में पलटी नाव में से शेष स्वास्थ्य कर्मियों की ग्रामीणों ने जान बचा ली थी, लेकिन प्रदीप लापता था। बीएमओ भैरमगढ़ आदित्य साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि चिकित्सक दल, कौसलनार पीएचसी से लौट रहा था। इस टीम को बारसूर के रास्ते से होकर भैरमगढ़ पहुंचना था। इस दौरान नाव के अचानक पलटने से यह घटना हुई है।

Tags

Next Story