betting: सट्टेबाज बाबू...सरकारी पैसे का खेला सट्टा फिर खुद पत्र लिखकर दी जानकारी, जानिए... कैसे सरकार के सवा करोड़ रुपए डूबे...

betting: सट्टेबाज बाबू...सरकारी पैसे का खेला सट्टा फिर खुद पत्र लिखकर दी जानकारी, जानिए... कैसे सरकार के सवा करोड़ रुपए डूबे...
X
संजय गढ़पाले के सरकारी 1.26 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया। संजय ने खुद विभागीय आला अफसरों को चिट्ठी लिखकर इस बात का खुलासा किया है। अधिकारियों के हाथों में पत्र के हाते ही विभाग में खलबली मची और बिना कोई समय गंवाए जांच करवाई गई, पता चला खाते में वाकई में रकम नहीं है। पढ़िए पूरी खबर....

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (Kondagaon) में एक बाबू पर सट्टे का इस कदर भूत चढ़ा कि सरकारी बाबू ने सवा करोड़ रुपए की सरकारी राशि सट्टे में लगा दी और हार गया। हारने के बाद बाबू ने खुद ही विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। दरअसल, मत्स्य विभाग(Fisheries Department) में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 के बाबू में सरकार के सवा करोड़ रुपए सट्टे पर दांव लगा दिए। जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने आनन-फानन में खाते की जांच की, हकीकत सामने आने के बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।


मत्स्य विभाग का बाबू है आरोपी

यह पूरा घटनाक्रम कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के मत्स्य विभाग का है, जहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संजय गढ़पाले(Assistant Grade-2 Sanjay Garhpale) के सरकारी 1.26 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया। संजय ने खुद विभागीय आला अफसरों को चिट्ठी लिखकर इस बात का खुलासा किया है। अधिकारियों के हाथों में पत्र के हाते ही विभाग में खलबली मची और बिना कोई समय गंवाए जांच करवाई गई, पता चला खाते में वाकई में रकम नहीं है। इसके साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

एक साल से निकाल रहा था सरकारी पैसा

पुलिस ने जब कर्मचारी को गिरफ्तार कर थाने लाकर आई और पूछताछ कि तो उसने बताया कि, करीब एक साल से वह अलग-अलग मदों की राशि अपने खाते में डाल रहा था, फिर यही पैसे निकालकर सट्टा खेलता था। लेकिन अचंभे की बात तो यह है कि, इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कर्मचारी सालभर से शासकीय राशि को अपने खाते में जमा कर खर्च कर रहा था, लेकिन किसी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं हुई.

मामले की जांच जारी-टीआई

कोंडागांव कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि, मत्स्य विभाग की शिकायत मिली है। विभाग ने जो पत्र हमें लिखा हैं, उसकी जांच की जा रही है। उसमें में नारायणपुर से 81 लाख रुपए और कोंडागांव से 44 लाख रुपए के गबन की बात सामने आई है। फिलहाल हमारी जांच जारी है, जांच पूर्ण होने के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story