खेत में बूस्टर डोज : नदी-नाले पार कर ग्रामीणों तक पहुंच रहा है टीकाकरण दल, 200 से ज्यादा टीमें लगाई गईं

फ़िरोज़ खान- भानुप्रतापपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर व्यक्ति को बूस्टर डोज़ लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है। इसके लिए महा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी उद्देश्य को लेकर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर अनुविभाग के दुर्गुकोंदल ब्लाक में 90 टीमों और भानुप्रतापपुर ब्लाक में 115 टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी भी इस मुहिम में शामिल किए गए हैं। फिलहाल बारिश के मौसम के कारण ग्रामीण खेतों में व्यस्त होने के कारण टीकाकरण केन्दों में नहीं आ पा रहे हैं। इसलिए लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीकाकरण दल उफनते नदी, नालों, पहाड़ों व अन्य बाधाओं को पार कर ग्रामीणों तक पहुंच रहे हैं। यहां तक की खेतों, जंगलों और हर ऐसी जगह जहां ग्रामीणों की उपस्थिति है, ये दल पहुंच रहे हैं, और टीका लगा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से काम बेहद मुश्किल हो गया है, परन्तु टीकाकरण दलों के हौसलों के आगे ये मुश्किलें बौनी साबित हो रही हैं। इन जीतोड़ प्रयासों के बाद शाम 5 बजे तक भानुप्रतापपुर ब्लाक में 8 हजार व दुर्गुकोंदल ब्लाक में 4 हजार ग्रामीणों को टीका लगाया जा चुका है। जबकि पूरा डाटा आने के बाद यह संख्या और अधिक बढ़ जाएगी।
लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी : एसडीएम
एसडीएम मनीष साहू ने बताया कि इसी तरह प्रयास जारी रहे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। हर किसी को टीका जरूर लगेगा। उन्होंने अधिकाधिक लोगों को टीका लगा कर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित करने की अपील की है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS