डॉक्टर से उधार में लिए सात लाख, पैसा मांगने पर फांसी के फंदे का फोटो भेजा

रायपुर। एक निजी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर से उधार लेने के बाद रकम वापस मांगने पर डॉक्टर को ब्लैतमेल करने का मामला सामने आया है। उधार लेने वाला व्यक्ति डॉक्टर को अपने फांसी के फंदे पर लटकने वाला फोटो भेजकर सुसाइड कर उसे फंसा देने की धमकी दे रहा है। डॉक्टर की शिकायत पर विधानसभा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूलत: उत्तरप्रदेश, कानपुर निवासी डॉ. पंकज कुमार ओमार ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है। पंकज ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 2020 में कोविड के समय कानपुर के ही एक व्यक्ति ने संपर्क किया।
संपर्क करने वाले ने कानपुर का होने की बात कह कर उससे तालमेल बढ़ाया और उसे अपने बड़े भाई के रूप में संबोधित करने लगा। इसके बाद वह व्यक्ति डॉक्टर को कोविड में अपनी नौकरी चले जाने का झांसा देकर समय- समय पर पैसे लेता रहा। बाद में वह अपनी डिमांड बढ़ाते हुए ज्यादा रकम की मांग करने लगा। रकम देने से इनकार करने पर उस व्यक्ति ने डॉक्टर को अपने गांव की जमीन बेचने के बाद रकम लौटाने का झांसा दिया। झांसे में आकर डाक्टर ने उसे रकम दे दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने डॉक्टर को बिजनेस परार्टनर बनाने का झांसा देकर मोटी रकम उधार ली।
अब दे रहा सुसाइड कर फंसाने की धमकी
डॉक्टर के मुताबिक रकम देने तथा बिजनेस पार्टनर बनाने का आश्वासन देने वाले व्यक्ति से लंबे समय से रकम की प्राप्ति नहीं हुई, तब डॉक्टर उससे पैसों के लिए तगादा करने लगा। तब उस व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर अपनालटकने वाला फोटो भेजकर डॉक्टर को सुसाइड करने की धमकी दे रहा है। साथ ही डॉक्टर को धमका रहा है कि पैसे मांगे जाने पर वह उस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए झूठे केस में फंसा देगा। धमकी से परेशान डॉक्टर न्याय पाने पुलिस की शरण में पहुंचा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS