CG Sports - दोनों टीमें पहुंची रायपुर : खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया होटल, एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में जुटे फैंस

CG Sports - दोनों टीमें पहुंची रायपुर : खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया होटल, एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में जुटे फैंस
X
खिलाड़ि आराम के बाद कल से प्रैक्टिस शुरू कर देंगे और परसों 1 दिसंबर को शहीद वीरनारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है। अपने चहेते खिलाड़ियों को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने जी भरकर अपने खिलाड़ियों का दीदार किया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच होने जा रहा है। मैच को लेकर दोनों टीमें बुधवार की शाम रायपुर पहुंच गयी है। दोनों टीमों को लेने के लिए स्पेशल बसें रायपुर एयरपोर्ट पहुंची, जिसमें बैठकर खिलाड़ी होटल कोर्टयार्ड मैरियट के लिए रवाना हो गए। खिलाड़ियों के आराम के बाद कल से प्रैक्टिस शुरू कर देंगे और परसों 1 दिसंबर को शहीद वीरनारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है। अपने चहेते खिलाड़ियों को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने जी भरकर अपने खिलाड़ियों का दीदार किया। मैच को लेकर BCCI द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए परसों की शाम अपने चहेते खिलाड़ियों का लाइव परफॉर्मेंस देखने की शाम है। मैच को लेकर प्रदेश में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले ज़ाया गया है।

ये भारतीय खिलाड़ी पहुंचे एयरपोर्ट

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो, कप्तान सूर्यकुमार कुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह , रवि बिश्नोई और यशस्वी जयसवाल समेत सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुए।

ये ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी पहुंचे एयरपोर्ट

ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की बात करें तो, कप्तान मथ्यू वेड, मार्क्स स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टीम डैविड और नत्थान ऐलिस समेत सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुए।

सीएम भूपेश बघेल देखेंगे मैच

रायपुर में आयोजित भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में सीएम भूपेश बघेल के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो अकबर समेत सभी केबिनेट मंत्री स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि, नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला जाना है। इसी वर्ष 10 जनवरी को यहां इंडिया-न्यूजीलैंड का पहला वन डे मैच आयोजित किया गया था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।

Tags

Next Story