बीपीएम ने की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ : कर्मचारियों में आक्रोश, सीएमएचओ को सौंपा आवेदन, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

बीपीएम ने की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ : कर्मचारियों में आक्रोश, सीएमएचओ को सौंपा आवेदन, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
X
बिलाईगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला से वहां पदस्थ बीपीएम थानेश्वर पटेल ने छेड़खानी करते हुए अश्लील बाते की है। इस घटना को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आवेदन देकर छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारियों की ओर से मामले को दबाने की कोशिश करने की बात कही जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है। इस घटना के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मामला स्वास्थ्य विभाग बिलाईगढ़ का है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला से वहां पदस्थ बीपीएम थानेश्वर पटेल ने छेड़खानी करते हुए अश्लील बाते की है। इस घटना को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आवेदन देकर छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मामले के संबंध में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने कहा कि मामला छेड़खानी से जुड़ा है। वहां पदस्थ बीपीएम की शिकायत जब खण्ड चिकित्सा अधिकारी से की गई तो उन्होंने अपने स्तर पर मामला हल करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है, जो कहीं न कहीं बीपीएम को बचाने का प्रयास है।

तिवारी ने कहा कि पहले भी ये बीपीएम जहां पदस्थ था, वहां उसके खिलाफ शिकायतें हुई है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इसका हौसला बढ़ रहा है। इसको लेकर हमने सीएमएचओ को आवेदन दिया है। साथ ही विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं इस मामले पर सीएमएचओ डॉ. एमपी महेश्वर पहले तो कुछ भी कहने से इंकार करते हुए मीडिया से बचने का प्रयास किए। बाद में उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है। जांच की जा रही है और कडी कार्रवाई की जाएगी। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story