हटाये गए शाखा प्रबंधक : पशु किसान ऋण में गड़बड़ी का मामला, जांच में एक-दो किसानों के घर ही मिले दुधारू पशु

कमालजीत सिंह-भैयाथान (सरगुजा)। शिवप्रसाद नगर सहकारी समिति में हुए पशु ऋण गड़बड़ी में शामिल दोषियों पर कलेक्टर के निर्देशन पर कार्यवाही शुरू हो गई है। वहीं जांच अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि, शिवप्रसाद नगर समिति में नियम विरुद्ध व कूटरचित दस्तावेज के सहारे पशु किसान ऋण देने को लेकर किसानों ने कलेक्टर के सामने शिकायत प्रस्तुत किया था। जिसमें कलेक्टर ने चार सदस्यीय जांच दल गठित कर मामले की बारीकी से जांच करने को निर्देशित किया है। जिसमें जांच दल ने प्रत्येक किसानों के घर-घर पहुंच कर उनसे पूछताछ की जा रही है और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार को जांच दल ने शिवप्रसाद नगर समिति के ग्राम बड़सरा, बसकर, करौंदा मुड़ा व भंवराही के किसानों से मिलकर पशु ऋण के सबन्ध में आवश्यक पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किया। इस दौरान जांच दल को एक-दो किसानों के घर में ही दुधारू पशु मिले। शेष हितग्राहियों ने पशुओं को जंगलों में भेजने की बात कही।
हटाए गए शाखा प्रबंधक
वहीं इस गड़बड़ी में शामिल जिला सहकारी बैंक भैयाथान के शाखा प्रबंधक को कलेक्टर के निर्देश पर हटा दिया गया है। उनके स्थान पर बैंक के नोडल व जांच दल में शामिल गिरजाशंकर साहू को यहां का नया प्रबंधक नियुक्त किया गया है। प्रबंधक को हटाने की पुष्टि बैंक के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने की है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS