शराब दुकानों में ब्रांड का टोटा, लायसेंस नवीनीकरण में लेटलतीफी

Raipur News: शराब कारोबारी तथा अफसरों के यहां ईडी की कार्रवाई होने के बाद से ज्यादातर शराब दुकानों में शराब की आपूर्ति बुरी तरह से बाधित हुई है। ज्यादातर शराब दुकानों में पुराने स्टॉक को खपाया जा रहा है। दो दिन पहले तक शराब दुकानों की हालत ऐसी थी कि लोएस्ट क्वालिटी की प्रीमियम शराब गोवा रेंज की वाइन ज्यादातर काउंटर से गायब मिली। इसके साथ ही शहर की ज्यादातर शराब दुकानों में ग्राहकों की पसंदीदा ब्रांड के शराब अब भी नदारद हैं। इसकी जगह ग्राहकों को दूसरे ब्रांड की शराब बेची जा रही है।
शराब दुकानों से ब्रांड गायब होने को लेकर जिला आबकारी अधिकारी इकबाल खान के मुताबिक सभी दुकानों में शराब की पर्याप्त स्टॉक पहुंचा दी गई है। अफसर के अनुसार तकनीकी कारणों से लायसेंस नवीनीकरण में देर होने की वजह से शराब आपूर्ति कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थी। अफसर के अनुसार अब स्थिति सामान्य है। अफसर के दावों के मुताबिक शराब दुकानों में सभी ब्रांड की शराब अभी उपलब्ध है।
नहीं मिल रहे पसंदीदा ब्रांड
शास्त्री बाजार स्थित अंग्रेजी शराब दुकान की जायजा लेने पर वहां चर्चित ब्रांड आरएस, नंबर वन, आरसी जैसे ब्रांड की शराब गायब मिली। काउंटर में इन ब्रांड के शराब मांगे जाने पर सेल्समैन ने उनकी दुकान में जो शराब उपलब्ध है, वही दे पाने की बात कही। इसी तरह से काउंटर में सिम्बा के अलावा अन्य किसी ब्रांड की बीयर गायब मिली। शहर के ज्यादातर काउंटर पर कम कीमत की अंग्रेजी शराब गोवा की जगह अन्य ब्रांड की शराब मिल रही है।
ग्राहकों ने कहा- मन मुताबिक ब्रांड नहीं मिल रहे
शराब खरीदने आए ज्यादातर ग्राहकों ने बताया कि वे अपने पसंदीदा ब्रांड की शराब लेने शहर की कई दुकानें घूम आए हैं, लेकिन उन्हें उनका पसंदीदा ब्रांड नहीं मिल रहा। शराब दुकानों में ली राॅय, आफ्टर डार्क, पार्टी स्पेशल, डिस्कवर जैसे ब्रांड की शराब मिल रही है।
शराब की बिक्री प्रभावित
अलग-अलग शराब दुकान के काउंटर में सेल्समैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि ब्रांड की कमी होने की वजह से शराब की बिक्री प्रभावित हुई है। पहले की तुलना में शराब खरीदने कम लोग आ रहे हैं। शराब दुकान के सेल्समैन के मुताबिक ज्यादातर शराब दुकानों में डेढ़ सौ से दो सौ रुपए रेंज की शराब उपलब्ध नहीं है। अगर है भी तो एक निश्चित मात्रा में, इस वजह से शराब की बिक्री प्रभावित होने की जानकारी शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS