अबूझमाड़ के जांबाज टाप 10 में पहुंचे : छत्तीसगढ़िया मलखम्ब प्रदर्शन ने दुनिया को किया हतप्रभ, अगली कड़ी का प्रसारण देखिए रविवार को

अबूझमाड़ के जांबाज टाप 10 में पहुंचे : छत्तीसगढ़िया मलखम्ब प्रदर्शन ने दुनिया को किया हतप्रभ, अगली कड़ी का प्रसारण देखिए रविवार को
X
देश-विदेश की जनता की अपार वोटिंग, प्यार और आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी टीम इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर बेस्ट 10 में अपनी जगह बना पाई है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। देश-विदेश की जनता की अपार वोटिंग, प्यार और आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी टीम इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर बेस्ट 10 में अपनी जगह बना पाई है और इस बार का प्रदर्शन बहुत ही सुंदर और लाजवाब होने वाला है।

वहीं भारत की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने कहा कि, “अबूझमाड़ मल्लखंब टीम का एक्ट देखकर मेरा दिल मेरी जुबां पर आ गया।“ बादशाह ने कहा कि, ठहमें गर्व है इन पर।” वहीं शिल्पा शेट्टी ने कहा कि, “आपके हुनर को मेरा सलाम।” वहीं किरन खेर जी अबूझमाड़ के इन छोटे बच्चों की दीवानी हो गई।



दर्शक इस समय तक कर सकेंगे वोट

बता दें कि, इस बार का प्रदर्शन दिनांक 01 अक्टूबर 2023 रविवार शाम 8 बजे से रात 11 बजे तक होगा। जिसकी वोटिंग लाइन रविवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Tags

Next Story