Breaking: आगजनी में 4 लाख रुपए का 'हरा सोना' खाक, इलाके में पहली बार नक्सल पर्चे भी बरामद

Breaking: आगजनी में 4 लाख रुपए का हरा सोना खाक, इलाके में पहली बार नक्सल पर्चे भी बरामद
X
दुधावा के घोटियावाही गाँव में 107 बैग तेंदूपत्ता में आगजनी की गयी. मौके से संदिग्ध पर्चा भी मिला है, जिससे इलाके में नक्सल हलचल की आशंका से दहशत है. पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर | दुधावा क्षेत्र के घोटियावाही केंद्र में 107 बैग तेंदूपत्ता में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गयी. आगजनी से करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही मौके से संदिग्ध पर्चा भी मिला है जिसमें माओवाद के नाम पर अवैध वसूली का जिक्र है. इसे इलाके में नक्सल हलचल की आशंका मानी जा रही है. बता दें, क्षेत्र में लंबे समय से नक्सलियों की मौजूदगी नहीं है, ऐसे में नक्सल हलचल से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस टीम भी मामले की जाँच में जुटी है.

बताया जा रहा है घोटियावाही गांव में इस तरह का नक्सल पर्चा पहली बार मिला है. पर्चे में मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का उल्लेख है. नक्सलियों का यह डिवीजन गरियाबंद जिले में सक्रिय है.

Tags

Next Story