रिश्वतखोरी : सरगुजा में बाबू और सिमगा में सब-इंजीनियर रंगेहाथों गिरफ्तार, एसीबी ने की छापामार कार्रवाई

रिश्वतखोरी : सरगुजा में बाबू और सिमगा में सब-इंजीनियर रंगेहाथों गिरफ्तार, एसीबी ने की छापामार कार्रवाई
X
सिमगा में सरपंच पति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी की टीम पहुंची और भ्रष्ट सब इंजीनियर धरा गया। इसी तरह अंबिकापुर में बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू भी पकड़ा गया है। पढ़िए पूरी खबर-

भाटापारा-बलौदाबाजार/ अंबिकापुर। बलौदाबाजार जिले के सिमगा में एक सब इंजीनियर को एसीबी की टीम ने 12 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह जनपद पंचायत सिमगा का मामला है। करहूल गांव में सीसी रोड सत्यापन और मूल्यांकन के लिए सरपंच से वह इंजीनियर रिश्वत ले रहा था। सरपंच पति ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।

रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़े जाने की दूसरी खबर अंबिकापुर से है। खबर है कि बीईओ कार्यालय का लिपिक 10 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। बतौली ब्लाक के बीईओ कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रमोद गुप्ता अवकाश नगदीकरण एवं सातवें वेतनमान का एरियर्स राशि निकालने के लिए रिटायर्ड प्रधान पाठक से कार्यालय में रिश्वत ले रहा था, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे धर दबोचा।

Tags

Next Story