Breaking : बठेना पहुंचे बीजेपी विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन समेत कई बड़े नेता मौजूद

Breaking : बठेना पहुंचे बीजेपी विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन समेत कई बड़े नेता मौजूद
X
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य विधायक वहां मौजूद हैं। जानकारी मिली है कि नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की है। पढ़िए पूरी खबर-

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक दुर्ग जिले के बठेना गांव पहुंच गए हैं, जहां पिछले दिनों एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का मामला अभी गरम है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस इलाके का संबंध होने के कारण मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

गौरतलब है कि बठेना रवानगी के पहले विपक्षी दल भाजपा ने आज विधानसभा में स्थगन की मांग की थी। तमाम हो-हल्ला के बाद भी जब उनका स्थगन ग्राह्य नहीं हुआ, तो वे सदन की कार्यवाही को छोड़कर बाहर निकल गए और बठेना गांव पहुंच गए हैं।

जानकारी मिली है कि जिस स्थान पर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई हैं, उस जगह का भाजपा विधायक द्वारा बारीकी से जायजा लिया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, रमशीला साहू, ननकी राम कंवर, नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, सौरभ सिंह आदि कई भाजपा नेता वहां मौजूद हैं। जानकारी मिली है कि नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।

ज्ञातव्य है कि यहां पिछले दिनों एक परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। उन मौतों को पुलिस हत्या और आत्महत्या मानकर जांच में जुटी हुई है। आरोपियों के पकड़े जाने संबंधी कोई सूचना पुलिस की तरफ से नहीं है, लेकिन विपक्ष ने जांच शुरू कर दी है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story