Breaking : छत्तीसगढ़ भाजपा की खास बैठक बस थोड़ी देर में, प्रदेश कार्यसमिति के मसौदों पर होगी बातचीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के प्रदेश कार्यसमिति (State working committee) की आगामी बैठक और प्रदेश प्रभारियों के दौरे कार्यक्रम को लेकर एक विशेष बैठक आज 3 बजे राजधानी में होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रदेश कार्यसमिति की आगामी बैठक के लिए कई मसौदों (Drafts) पर इस बैठक (Meeting) में चर्चा संभावित है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारियों का दौरा भी होना है। छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन की मजबूती और विपक्ष (Opposition) के रूप में अपनी भूमिका आदि पर गहन मंथन कर एक मजबूत रणनीति तैयार करेगी।
आपको बता दें, इस बैठक की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के बड़े पदाधिकारी राजधानी पहुंच रहे हैं। कुछ नेताओं की दूसरी व्यस्तताएं थीं, लेकिन अब वे भाजपा मुख्यालय की ओर रूख कर रहे हैं, जहां बैठक होनी है। इसके अलावा जो पदाधिकारी रायपुर से बाहर थे, जिनका बैठक में रहना जरूरी है, उन्हें भी समय से बैठक में पहुंचने के संदेश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS