रायपुर : मैट्रेस गोदाम में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुबे कालोनी में स्थित फोम,मैट्रेस गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। मकानों से लोग भागकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। अब मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही हैं।
घटना दलदल सिवनी रोड दुबे कालोनी की है, जहां आज सोमवार की शाम एक हादसा हो गया। गद्दे और तकिए बनाने की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। पहले तो हल्का धुआं उठता दिखा। मगर कुछ ही मिनटों में भीषण लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री के गोदाम में रखे रुई और गद्दे बनाने के दूसरे सामान में आग लगी है। फायर फाइटर्स की टीम फिलहाल रेस्क्यू का काम कर रही है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS