Breaking : निजी वाहन में बम विस्फोट करने वाले चार माओवादी लिंगागिरी के जंगलों से दबोचे गए

Breaking : निजी वाहन में बम विस्फोट करने वाले चार माओवादी लिंगागिरी के जंगलों से दबोचे गए
X
नक्सल प्रभावित बस्तर के बीजापुर जिले में एक निजी वाहन को विस्फोट करके उड़ाने के आरोपी चार नक्सलियों को फोर्स की एक जॉइंट टीम ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर-

बीजापुर। माओवादियों की करतूतों से तंग बीजापुर के जंगलों से फोर्स की एक जॉइंट टीम ने चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इन माओवादियों पर आरोप है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले एक निजी सुमो वाहन में बम लगाकर उसे उड़ाया था।

इस संबंध में सूत्रों ने जैसी जानकारी दी है, चार माओवादी लिंगागिरी के जंगलों से गिरफ्तार किए गए हैं। थाना बासागुड़ा, सीआरपीएफ, कोबरा 204 और एसटीएफ की एक जॉइंट टीम ने चारो माओवादियों को जंगल में घूसकर धर दबोचा है। इन चारों नक्सियों पर आरोप है कि कुछ दिनों पहले निजी वाहन में बम विस्फोट की घटना में ये शामिल थे। पुलिस अब उनके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे कार्यवाही कर रही है।

Tags

Next Story