Breaking : सूरजपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पिता भी आरोपियों में शामिल

सूरजपुर। जिले के कोतवाली थाना में गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में पांच अरोपियों ने एक नाबालिग किशोरी को अपने हवस का शिकार बनाया है। पीड़ित ने अपने पिता पर भी गलत काम करने का अरोप लगाया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता भैयाथान थाना क्षेत्र के समौली की रहने वाली है, जो 29 दिसम्बर को पैदल कोरिया जिला की तरफ अकेली आ रही थी। किशोरी के अकेलेपन का फायदा उठाते हूए पर्री के रहने वाले विकास ने अपने एक और दोस्त की मदद से उसे जबरन मोटरसायकल में उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया। आरोपियों ने बलात्कार करने के बाद फोन करके दूसरे दोस्तों को बुलाया, जहां उनके तीन साथी मौके पर पहुंचे। तीनों ने भी नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार किया। सभी पांच आरोपी पीड़िता का बलात्कार करने के बाद फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह थाने पहुंचकर अपनी आप बीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता ने बाल कल्याण समिति के सामने अपने पिता के खिलाफ भी बयान दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS