BREAKING : विधायक शिवरतन शर्मा कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में भर्ती

BREAKING : विधायक शिवरतन शर्मा कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में भर्ती
X
उन्हें ट्वीट के माध्यम से हाल ही में संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं और रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब वायरस ने सियासी हस्तियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है।

इसी जानकारी विधायन ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है। उन्हें ट्वीट के माध्यम से हाल ही में संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है।

शिवरतन शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि- '15 अगस्त की रात से बुख़ार आने के कारण मैंने अपनी कोरोना जाँच करवाई जो पॉजिटिव आई है। मैं रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट हो गया हूं,हाल ही में जो व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया अपनी कोरोना जाँच करवा लें एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को क्वारंटाइन करें।'

Tags

Next Story