Breaking : नक्सलियों ने रेंजर को मार डाला, मजदूरी भुगतान करने गए थे अफसर

बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर आरआर पटेल की आज नक्सलियों ने हत्या कर दी। नक्सलियों ने रेंजर श्री पटेल को निशाना तब बनाया जब वे मजदूरी भुगतान करके कोंडरेंजी से लौट रहे थे।
वारदात की सूचना जांगला पुलिस को मिली। यह घटना जांगला थाना क्षेत्र की ही है। सूचना मिलते ही जांगला थाने की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि इन्द्रवती टाइगर रिज़र्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ रथराम पटेल आज दोपहर मजदूरी भुगतान के लिए कोंडरोंजी गए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया, फिर कोडरोंजी गांव के बीचों-बीच स्कूल के पास धारदार हथियार से शरीर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया। रेंजर रथराम मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत गांव कुम्हारी के रहने वाले थे। वर्तमान में अपने परिवार के साथ भैरमगढ़ में रह रहे थे।
रेंजर की हत्या की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर पहुंचे, जहां से रेंजर रथराम पटेल के शव को वापस लाया जा रहा है। बता दें नक्सलियों ने धारदार हथियारों से रेंजर रथराम पटेल के शरीर पर कई बार वार किया है। जिससे रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि आरआर पटेल पहले दंतेवाड़ा के बचेली में पदस्थ थे। वहां लंबा कार्यकाल बिताने के बाद उनका स्थानांतरण बीजापुर जिले के भैरमगढ़ एरिया में हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS