Breaking : फूड पॉयजनिंग से नक्सली नेता की मौत, कई बड़े लीडर बीमार, एसपी ने कहा- मुश्किल में हैं माओवादी

Breaking : फूड पॉयजनिंग से नक्सली नेता की मौत, कई बड़े लीडर बीमार, एसपी ने कहा- मुश्किल में हैं माओवादी
X
छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बड़े नक्सली नेता की बीमारी से मौत की खबर है। फूड पॉयजनिंग या कोरोना से मौत की पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा है कि कई बड़े नेता बीमार भी हैं। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। माओवादियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के सेक्रेटरी और CCM हरिभूषण की मौत की खबर आ रही है। नक्सली नेता की मौत की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मिनागट्टा गांव में 21 जून को फ़ूड पायजनिग या कोरोना से मौत हुई है।

खबर है कि विनोद, जयमाल, नंदू, राजेश जैसे माओवादी लीडर गंभीर रुप से बीमार हैं। दंतेवाड़ा एसपी ने कहा कि नक्सली संगठन कोविड के दौर में मुश्किल में हैं।

Tags

Next Story