Breaking : पीडीएस दुकानदारों को कोरोना संक्रमण का भय, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत काम कर रहे दुकानदारों को कोरोना को लेकर अपनी चिंता को सरकार के सामने व्यक्त की है। उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमण होने की आशंका मद्देनजर फंट लाइन वॉरियर घोषित करने तथा सरकारी कर्मचारियों की तरह 50 लाख रुपए बीमा योजना का लाभ देने की मांग की है।
जानकारी मिली है कि इस संबंध में पीडीएस दुकान संचालकों ने राज्य शासन को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधि में आम जनता को राशन संबंधी दिक्कतें ना हों, इसलिए सरकार ने पीडीएस के राशन दुकानों को खोलकर जनता को राशन बांटने की व्यवस्था बनाई है, लेकिन उन दुकानों में कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के पालन करने संबंधी आदेश महज मौखिक हैं, राशन दुकानों में ऐसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं दिख रही है। ऐसे में राशन दुकान संचालकों में संक्रमण का भय स्वावभाविक है। छत्तीसग़ढ पीडीएस संचालक संघ के अध्यक्ष नरेश बाफना मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राशन दुकान संचालकों और राशन संबंधी अन्य कार्य में लगे कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वॉरियर्स घोषित करने तथा 50 लाख रुपए बीमा का लाभ देने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS