BREAKING: रायपुर AIIMS को मिली एडवांस RT-PCR जांच किट, ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान करने में सक्षम...

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक इसकी जांच के लिए कोई सटीक उपाय नही मिला था। लेकिन अब रायपुर AIIMS में एडवांस RT-PCR जांच किट आ गई है, जोकि बिना जीनोम सीक्वेंसिंग के ही ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान करने में सक्षम है।
बताया जा रहा है, AIIMS को जो किट मिली है उसकी जांच प्रक्रिया RT-PCR जैसी ही है। इस जांच में ओमिक्रॉन की पहचान के लिए नए मानक तय किए गए हैं। कहा जा रहा है पहचान का यह तरीका एस. जीन टार्गेट फेल्योर पर आधारित है। जिस संपल में एस. जीन नहीं होगा उसे ओमिक्रॉन संक्रमित माना जाएगा। ICMR ने हाल ही में इस नए टेस्ट किट को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की ट्रीटमेंट कमेटी ने भी इस किट की सिफारिश की है। जल्दी ही राज्य सरकार की प्रयोगशालाओं में भी यह किट उपलब्ध हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ओमिक्रॉन की पहचान में लग रहा समय काफी कम हो जाएगा। प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन के 5 मामलों की पुष्टि हो पाई है। उनमें से कुछ तो एक महीने बाद आए। तब तक मरीज ठीक हो चुके थे।
एक दिन में सामने आये इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 5 हजार 525 नए मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक एक हजार 692 मरीज रायपुर में ही मिले हैं। रायगढ़ में 663 और दुर्ग में 653 नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 447, कोरबा में 366, राजनांदगांव में 238, जांजगीर-चांपा में 204, सरगुजा में 172, जशपुर में 146 और कांकेर में 124 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच 4 हजार 240 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS