Breaking : रायपुर के बालक श्रीधर ने विश्वपटल पर बढ़ाया मान, मैथ्स ओलंपियाड के इंटरनेशनल रैंकिंग में मिला पहला स्थान

Breaking : रायपुर के बालक श्रीधर ने विश्वपटल पर बढ़ाया मान, मैथ्स ओलंपियाड के इंटरनेशनल रैंकिंग में मिला पहला स्थान
X
छत्तीसगढ़ के एक और बालक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रायपुर समेत पूरे प्रदेश का सिर सम्मान से ऊंचा करने करने का अवसर दिया है। श्रीधर शर्मा ने इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड (International Mathematics Olympiad) के इंटरनेशनल रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। शहर के तीसरी कक्षा में अध्ययनरत बालक श्रीधर शर्मा (Shridhar Sharma) ने न केवल रायपुर को, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। दरअसल, श्रीधर ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) के विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड के इंटरनेशनल रैंक पर पहला स्थान बनाया है।

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एशियाई देशों के बच्चों की साइंस संबंधी योग्यता और क्षमता को परखने के लिए ऐसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करता है। इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत श्रीधर शर्मा ने मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में कई देशों के बच्चों को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल रैंकिंग (International Ranking) में पहला स्थान प्राप्त किया है।

आपको बता दें, कि 2019 में भी श्रीधर ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था, तब श्रीधर को छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान हासिल हुआ था। रुंगटा इंटरनेशनल स्कूल (Rangta InterNational School) के छात्र श्रीधर अब तीसरी कक्षा में हैं और श्रीधर ने इंटरनेशनल रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। श्रीधर के पिता डॉ. श्रीकांत सनाढ्य (Dr. Shrikant Sanadhya) शिशु रोग विशेषज्ञ हैं, जबकि मां डॉ. आकांक्षा सनाढ्य (Dr. Akanksha Sanadhya) रूंगटा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

Tags

Next Story