सांसद सरोज पांडेय के लिए बनाया जा रहा है ग्रीन कॉरीडोर, सेक्टर 9 से रायपुर लाने की तैयारी

सांसद सरोज पांडेय के लिए बनाया जा रहा है ग्रीन कॉरीडोर, सेक्टर 9 से रायपुर लाने की तैयारी
X
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय घर पर फिसलने के कारण चोटिल हो गई हैं, जिन्हें उनके गृहनगर भिलाई से ग्रीन कॉरीडोर के जरिए राजधानी रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी जारी है। उनके पैर और कमर में चोट की जानकारी मिली है। पढ़िए पूरी खबर-

सीएम ने जाना पूछा सरोज का हाल

रायपुर। अपने ही घर पर फिसल जाने के कारण चोटिल हुई राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को रायपुर शिफ्ट किया जाएगा। ग्रीन कॉरीडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चोटिल हो गई हैं। मैत्री नगर स्थित अपने निवास पर उनका पैर फिसलने से पैर और कमर में चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच के बाद डाक्टरों ने मल्टीपल फ्रैक्चर होने की संभावना जताई है। यहां डाक्टरों की एक टीम उनके उपचार में लगी है। संभावना जताई गई थी कि जल्द ही उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी है। ताजा खबर यह है कि उन्हें भिलाई से ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रायपुर शिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर घर पर ही दुर्घटनावश घायल राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरीडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाया जाएगा। वर्तमान में सुश्री पांडेय भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी है। दुर्ग के मैत्रीय नगर निवासी सुश्री पांडेय आज अपने घर में पांव फिसलने से घायल हो गई थीं। इस हादसे में उनके पांव और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद डॉक्टर सरोज पांडेय का हाल जाना। फोन पर ली चोट लगने की जानकारी। एम्स पहुंच कर मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, या प्रतिनिधि के रूप में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव मुलाकात करेंगे।

Tags

Next Story