BREAKING : बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियां समेत 7 गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बड़े जिस्मफरोशी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त होने के आरोप में 5 युवतियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की गिरफ्तार हुई युवतियों में दिल्ली, मध्यप्रदेश, कलकत्ता व उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्य के कॉलगर्ल्स शामिल हैं।
यह मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि उसलापुर के हीरा विहार कॉलोनी में मकान किराये से लेकर एक दंपत्ति सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक एक-डेढ़ माह से यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी। आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक एक दंपत्ति ने यह मकान किराये पर लिया था और देह व्यापार का संचालन कर रहे थे। ये लोग अलग-अलग राज्यों से लड़कियां कॉलगर्ल्स थे। ये लोग फोन के जरिये पूरा व्यापार चलाते थे। इस मामले में पुलिस ने पांच युवतियां व दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोई भी ग्राहक शामिल नहीं है। ये सभी ऑनलाइन फोटो शेयर कर ग्राहक को झांसे में लेते थे और अपने सेक्स रैकेट की वारदात को अंजाम देते थे। इनके 3-5 और 10 हजार रुपए की रेट के ग्राहक को फंसाते थे।
गौरतलब है कि जिस्मफरोशी का धंधा और सैक्स रैकेट का यह बिलासपुर में पहला मामला नहीं है। इस तरह के कई मामले उजागर हो चुके है। लेकिन इस घटना ने बिलासपुर पुलिस की बेसिक पुलिसिंग को फिर मुंह चिढ़ाया है, जिसके चलते इस तरह की जिस्म मंडी का धंधा लंबे समय से पनप रहा है।
इस मामले में बिलासपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि- 'डेढ़ माह से यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और 5 युवतियां समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS