Breaking : मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, एक दिन पहले हुआ था एडमिशन

Breaking : मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, एक दिन पहले हुआ था एडमिशन
X
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के मेडिकल कॉलेज की छठीं बिल्डिंग से कूदकर एक युवक ने आज अपनी जान दे दी है। युवक को एक दिन पहले ही यहां उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। पढ़िए पूरी खबर-

राजनांदगांव। शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज की छठीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने जान दे दी है। युवक एक दिन पहले यहां उपचार के लिए भर्ती हुआ था। इस घटना के साथ ही मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन के प्रबंधों की पोल खुल गई है।

घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जिले के चिल्हाटी थाना क्षेत्र के ग्राम हाजुटोला निवासी लगभग 27 साल के युवक सचिन कुमार सांगोड़े पिता प्रकाश सांगोड़े को कल इस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मानसिक रुप बीमार युवक को उपचार के लिए यहां भर्ती कराया गया था। आज युवक ने मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग की छठीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है। मेडिकल कॉलेज में पेशेंट की आत्महत्या की इस घटना ने प्रबंधन की सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की पोल खोल दी है। हालांकि इस घटना के संबंध में अभी तक प्रबंधन का पक्ष नहीं आया है।

Tags

Next Story