Breaking : तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, आम नागरिक को प्रताड़ित कर वसूली करने की शिकायत पर एसपी ने लिया एक्शन

रायपुर। रायपुर में पुलिसिंग का हाल किसी से छिपा नहीं। राजधानी होने के बावजूद यहां खुलेआम गुंडे बदमाशों द्वारा दुकानदारों को धमकाने, चमकाने की वारदातें आम हो चुकी हैं। आए दिन चाकूबाजी और मर्डर की घटनाओं से शहरवासी दुखी और परेशान हैं। ऐसे माहौल में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना छोड़कर पुलिस वाले उलटे लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। डीडी नगर थाने में पदस्थ 3 आरक्षकों पर ऐसा ही आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इन तीनों आरक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। इन आरक्षकों पर एक व्यक्ति को प्रताड़ित कर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS