BREAKING : ग्रामीणों ने की पंचायत सचिव की पिटाई, अधिकारियों की टीम बिना जांच किये भागी

जांजगीर चांपा। ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे अधिकारियों की टीम के सामने जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीण जांच टीम को मारने पर उतारू हो गये। मौके की नजाकत को देखते हुए अधिकारियों ने वहां से नदारद होने में अपनी भलाई समझी और अधिकारी बिना जांच किये अधिकारी भाग गये।
मामला अकलतरा जनपद पंचायत के किरारी गांव का है, जहां जांच के लिए सहायक संचालक पंचायत दिग्विजय दास महंत, जनपद पंचायत अकलतरा सीईओ सत्यव्रत तिवारी सहित टीम पहुंची थी। इस दौरान पंचायत सचिव के दुर्व्यवहार के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। तमतमाए ग्रामीण जांच टीम को मारने पर उतारू हो गये, जिसके बाद अधिकारी बिना जांच किये अधिकारी भाग गये। वहीं ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी।
बता दें किरारी पंचायत में 14वें वित्त और 15वें वित्त की राशि में 30 लाख रूपये के गबन का आरोप है। खबर लिखे जाने तक अकलतरा थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS