बिजली विभाग में घूसखोरी, वीडियो वायरल होने पर लौटाए रूपये

बिजली विभाग में घूसखोरी, वीडियो वायरल होने पर लौटाए रूपये
X
दो वीडियो वायरल हो रहा है, पहले वीडियो में कर्मचारी दिख रहा है घूस लेते। पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। सोशल मीडिया में विद्युत विभाग के बाबू का रिश्वत लेते हुए विडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग बेमेतरा की जमकर किरकिरी हो रही है। इस घटना का दो वीडियो वायरल हो रहा है पहले वीडियो में बिजली विभाग का बाबू घूस लेते हुए दिख रहा है। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य किसानों के साथ पहुंचते हैं और किसानों से रिश्वत लेने का खुलासा होता है।

यह मामला बेरला के बिजली ऑफिस कार्यालय का है, जहां ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर किसानों से बिजली विभाग के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बिजली विभाग के बाबू का रिश्वत लेते हुए विडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा पहुंचते हैं और किसानों की राशि वापस कराई इस घटना का भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दूसरे वीडियो में दो किसानों से 25 हजार और 10 हजार रिश्वत लेने की बात कही जा रही है और उन्हें वापस लौटने की बात कही जाती है। इसके बाद बिजली विभाग का बाबू उनके रूपये लौटाते दिख रहे हैं।

यह वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं वहीँ बिजली विभाग बेमेतरा की जमकर किरकिरी हो रही है।

Tags

Next Story