पेंशन के लिए मांगी रिश्वत : पशु चिकत्सा विभाग के दो बाबू रंगे हाथ धरे गए, एंटी करप्शन ब्यूरो की सफल कार्रवाई

पेंशन के लिए मांगी रिश्वत : पशु चिकत्सा विभाग के दो बाबू रंगे हाथ धरे गए, एंटी करप्शन ब्यूरो की सफल कार्रवाई
X
दोनों बाबुओं ने सुरेखा बाई रावत से पेंशन प्रकरण में रिश्वत के लिए मांग की थी। सुरेखा एक बार 17 हजार रुपये और एक बार 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दे चुकी थी। इसके बाद उमाशंकर गुप्ता ने भी 40 हजार रुपये की मांग की थी। पढ़िए पूरी खबर...

राहुल भोई-महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एंटीकरप्शन ब्यूरो के अफसरों ने रिश्वत लेते दो शासकीय कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन के अधिकारीयों ने पशु चिकित्सा विभाग के दो बाबुओं को 39 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सुरेखा बाई रावत नामक महिला ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।

दो किश्त मिलने के बावजूद कर रहे थे और मांग

मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने पशु चिकित्सा विभाग के दो बाबुओं उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी को 39 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बाबुओं ने सुरेखा बाई रावत से पेंशन प्रकरण में रिश्वत की मांग की थी। सुरेखा एक बार 17 हजार रुपये और एक बार 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर नगद दे चुकी थी। इसके बाद भी उमाशंकर गुप्ता ने 40 हजार रुपये की मांग की थी।

दोनों को रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार

इसके बाद प्रार्थिया सुरेखा बाई ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। यहां एंटी करप्शन ब्यूरो की 15 सदस्यीय टीम ने DSP विक्रांत राही की अगुवाई में छापा मारा। ब्यूरो के अफसरों ने उमाशंकर गुप्ता व सविता त्रिपाठी को आज 39 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसके बाद एंटी करप्शन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले गई है। देखें वीडियो..

Tags

Next Story