CG Politics : राहुल गांधी के अडानी वाले बयान पर बृजमोहन का पलटवार, बोले-पंजे का बटन दबाओगे तो घोटाले होंगे

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे हैं और जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से कई वादे भी किये। राहुल गांधी की दो घोषणाओं पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल जी को यह मालूम है कि अब उनकी सरकार नहीं आने वाली है इसलिए टका सेर भाजा टका सेर खाझा वाली कहावत उन पर चरितार्थ हो रही है।
आयुष्मान कार्ड पर नहीं हो रहा इलाज
आयुष्मान कार्ड का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आयुष्मान कार्ड का फायदा आज अस्पतालों में नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में कार्ड से पेमेंट नहीं हो रहा है, हजारों और लाखों लोग घूम रहे हैं लेकिन आयुष्मान कार्ड में इलाज नहीं हो पा रहा है। खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत आज सरकार के पास में 10 हजार से ज्यादा आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। अस्पतालों को इलाज के लिए पैसे चाहिए लेकिन पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. कांग्रेस खाली बड़ी-बड़ी बात करती है और काम कुछ नहीं करती है।
गिनाई घोटालों की सूची
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कमल का बटन दबाओगे तो अडानी को जायगा वाले बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, पंजे का बटन दबाओगे तो शराब घोटाला होगा... कोयला घोटाला होगा... डीएलएफ घोटाला होगा... कैंपा घोटाला... पीएससी घोटाला होगा। कांग्रेस का बटन दबाने से रायपुर की सड़कों पर गड्ढे होंगे और लोगों की डेंगू मलेरिया से मौतें होंगी। गरीबों को आवास मिलना बंद हो जाएगा। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पुछा कि, कांग्रेस सरकार के जो दो IAS जेल में हैं और जिन दो विधायकों पर केस दर्ज है उसके बारे में राहुल गांधी जी का क्या कहना है। राहुल गांधी जी आते हैं और खाली बड़ी-बड़ी बात करके चले जाते हैं।
धान काटने पर कसा तंज, कहा-48 की उम्र में क्या खेती सीखेंगे
नया रायपुर के कोटाई गांव में जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खेत में जाकर धान काटने पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते कहा कि, राहुल गांधी के दादा-दादी, नाना-नानी और उनके मम्मी-पापा ने कभी खेती में काम किया है क्या... राहुल जी के परिवार को खेती के बारे में मालूम क्या है... भिंडी कहां लगती है, अदरक कहां लगता है और मिर्च कहां लगती है राहुल जी को पता है क्या। राहुल जी को तो यह मालूम है कि, एक तरफ आलू डालो दूसरी तरफ वह सोना बन जाएगा। तंज कसते हुए उन्होंने आगे पूछा कि, छत्तीसगढ़ के टमाटर के खेत से कैचअप लगाने की फैक्ट्री बन गई है क्या। राहुल जी को कुछ मालूम है नहीं अब वो 48 की उम्र में क्या खेती सीखेंगे, वो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे और अभी तक उन्हीं सपनों में जी रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS