बृजमोहन बोले : कांग्रेस ने महिलाओं का वोट लेने के लिए किया था शराब बंदी का वादा

बृजमोहन बोले : कांग्रेस ने महिलाओं का वोट लेने के लिए किया था शराब बंदी का वादा
X
प्रदेश की जनता और बीजेपी ने नहीं कहा था कि आप शराब बंदी करिए। श्री अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में खुद शराब बंदी को शामिल किया था। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। प्रदेश सरकार के शराब बंदी के वादे को पूरा नहीं करने पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, प्रदेश की जनता और बीजेपी ने नहीं कहा था कि आप शराब बंदी करिए। श्री अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में खुद शराब बंदी को शामिल किया था। महिलाओं का वोट लेने के लिए शराबबंदी करने की बात कही थी, अब उससे इधर-उधर क्यों भाग रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि, घोषणा करने के पहले कांग्रेस ने नहीं सोचा कि शराबबंदी कैसी होगी। वोट की राजनीति करने के लिए सब काम करेंगे यही हाल आरक्षण के मुद्दे पर भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि, एक लाख से ज्यादा जवान नौकरी के लिए भटक रहे हैं और हाईकोर्ट में इसके लिए भागा-दौड़ी कर रहे हैं, क्योंकि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने सबको खुश करने के चक्कर में नौजवानों का अहित किया है। श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि, आदिवासियों के आरक्षण को बचाने के लिए सरकार ने क्या-क्या किया, उस पर श्वेत पत्र जारी करे।

चावल को लेकर बोले अग्रवाल- मनमानी की गई

पूर्व मंत्री राजेश मूणत के चावल को लेकर लगाए आरोों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भी श्री अग्रवाल ने सीएम पर पलटवार किया। श्री अग्रवाल ने कहा- हम जानकारी चाहते हैं, आखिर केंद्र सरकार ने प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल कितना दिया? सरकार ने कितना वितरण किया? उन्होंने कहा कि, खुद से आदेश निकालकर किसी को दो किलो तो किसी को 5 किलो दिया है। श्री अग्रवाल बोले कि, सरकार के पास न कोई नीति है न कोई नियंत्रण है। ठीक से नियंत्रण नहीं होने के कारण ही छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के आगोश में पूरा डूबा हुआ है। इसमें छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता शामिल हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि, वे सभी मिल-जुल कर पूरे पैसों का बंदरबांट कर रहे हैं।

Tags

Next Story