CG Politics : बृजमोहन बोले- बैजनाथ पारा की घटना से ज्यादा मैं CM के शब्दों से आहत हुआ, कोई सभ्य आदमी ऐसा नहीं बोल सकता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आजतशत्रु माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और 7 बार के विधायक, 3 बार के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों काफी आहत हैं। रायपुर दक्षिण विस क्षेत्र के बैजनाथपारा में उनके साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की कोशिश की। लेकिन श्री अग्रवाल उससे कहीं ज्यादा उस वारदात के बाद सीएम बघेल की श्री बृजमोहन पर टिप्पणियों से आहत हैं। आज जब वे मीडिया से मुखातिब हुए तो उनका यह दर्द साफ तौर पर झलका।
श्री अग्रवाल ने साफतौर पर कहा कि, CM ने मेरे लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया, उससे मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि, रायपुर की जनता ने मुझ पर सात बार भरोसा किया है, मैं मुख्यमंत्री की कृपा से विधायक या मंत्री नहीं बना हूं। श्री अग्रवाल ने कहा कि, मुझ पर हमला हुआ... लेकिन फिर भी CM ने इस पर जो कहा, कोई भी सभ्य आदमी ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करता।
CM पैसाखोर हो गए हैं : बृजमोहन
श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि, CM पैसाखोर हो गए हैं, उन्हें पैसे की आदत लग गई है। जिनके ऊपर सट्टा चलाने के आरोप हैं, उन्हें अपने पास रखा है। इतनी बड़ी घटना के बाद CM ने दो शब्द नहीं कहे, उल्टे जिस तरह की टिप्पणी की वह ठीक नहीं है।
चुनाव ठेके पर दिया, मैं 14 नवंबर को खुलासा करूंगा
मैंने पहली बार सुना है कि, चुनाव भी ठेके पर दिया जाता है। मैं 14 नवंबर को खुलासा करूंगा हमारे किन लोगों को धमकी दी गई। हमारे लोगों को पैसे में खरीदने की कोशिश होती है। लोग नहीं मानते तो उन्हें धमकी दी जाती है।
रायपुर पुलिस बिक गई है
श्री अग्रवाल ने कहा कि, संजय नगर में हमारी गाड़ी को रोककर झंडे बैनर फाड़े गए। हमने शिकायत भी की, लेकिन कोई FIR नहीं हुई। रायपुर पुलिस बिक गई है या माफियाओं के साथ हो गई है। हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया गया तो हम घर से निकालकर ठीक करेंगे।
भूपेश बधेल पर मानहानि का मुकदमा करूंगा
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, मैं CM भूपेश बघेल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा। निर्वाचन आयोग से उनके बयान की शिकायत करूंगा। श्री अग्रवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, मैं चुनाव आयोग से 17 नवंबर तक उनके भाषणों पर रोक लगाने की मांग करूंगा।
कहीं से भी चुनाव लड़ने की दी चुनौती
बृजमोहन अग्रवाल ने CM भूपेश बघेल को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल जहां से चाहें चुनाव लड़ लें, मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा। सीट का चयन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर लें। फिलहाल तो भूपेश बघेल की खुद की सीट फंसी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS