बृजमोहन का 64वां जन्म दिवस : आवास पर उमड़े लोग, काटा अनूठा केक, केन्द्रीय मंत्रियों ने भी दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को अपना 64वां जन्मदिन मनाया। रविवार की रात से ही उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला प्रारंभ हो चुका था। उनके सरकारी आवास में उन्हें बधाई देने वाले उमड़ पड़े। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भाजपा संगठन की राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें फोन पर जन्मदिन की बधाई दी।
प्रदेश के विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भी बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर बधाई दी। भाजपा रायपुर के जिला उपाध्यक्ष ललित जयसिंघ ने बृजमोहन अग्रवाल की लम्बी उम्र के लिए काली मंदिर में पूजा की। भाजपा नेता संजू नारायण सिंह ठाकुर ने बूढ़ेश्वर चौक मंदिर में पूजा की।

शंकर नगर आवास में मंत्रोच्चार के साथ हुई पूजा
पतंजलि योग पीठ के आचार्यों ने शंकर नगर आवास में मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। इस मौके पर टिकरापारा के स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय दिशा मंच के माध्यम से स्कूल ड्रेस व शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारी इंदिरा जैन, चंद्रेश शाह के माध्यम से पहुंचे बालक गृह माना के दिव्यांग बच्चों और बाल जीवन ज्योति पुरानी बस्ती के बच्चों ने बृजमोहन अग्रवाल को अपने हाथों से बनी कलाकृति भेंट की।
प्रदेशभर के लोग पहुंचे बधाई देने
विदित हो कि बृजमोहन अग्रवाल की राजनीतिक पारी बीते 40 वर्षों की है। इन वर्षों में उन्होंने सत्ता और विपक्ष दोनों में ही अपनी सक्रिय भागीदारी और भूमिका निभाई है। सभी ने उनके निवास में मुलाकात की। अंबिकापुर, जशपुर जांजगीर, बिलासपुर, दुर्ग भिलाई, धमतरी, कांकेर, राजनंदगांव,कवर्धा,जगदलपुर,दंतेवाड़ा सहित प्रदेशभर से हजारों लोग पहुंचे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS