भाई ने खोली पोल: ग्रामीण के घर से भरमार बंदूक बरामद...

भाई ने खोली पोल: ग्रामीण के घर से भरमार बंदूक बरामद...
X
दल्लीराजहरा के समीप कोड़ेकसा, डूठामारदी से पुलिस ने अवैध भरमार बंदूक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर-

दल्लीराजहरा। दल्लीराजहरा के समीप कोड़ेकसा, डूठामारदी से पुलिस ने अवैध भरमार बंदूक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सिरु राम नेताम बताया जा रहा है। आरोपी को पकड़कर पुलिल ने जेल भेज दिया है।

आरोपी के सगे भाई मान सिंह नेताम ने मां से मारपीट और घर में भरमार बंदूक रखे होने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घर से पकड़ लिया। बरामद भरमार बंदूक की कीमत का मूल्यांकन 7000 रुपये किया गया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत कार्रवाई की गई है। देखिये वीडियो-




Tags

Next Story