जमीन के लिए भाई ने ली जान : छोटे भाई ने चौखट के टुकड़े से कर दिया वार, अस्पताल में बड़े भाई की मौत

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली/सेदम। सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम माजा में भाई भाई में जमीन को लेकर विवाद होने लगा। विवाद शांत नहीं होने पर छोटे भाई 55 वर्षीय जवाहर पैंकरा ने आवेश में आकर बड़े भाई 60 वर्षीय नोहरी पैंकरा को लकड़ी के चौखट से मारकर बेसुध कर दिया। घायल बड़े भाई को परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भर्ती कराया, जहां उसका बुधवार की सवेरे मौत हो गई।
सगे भाई थे दोनो
ग्रामीणों ने बताया कि नोहरी साय पैकरा और जवाहर पैकरा दोनों सगे भाई थे। जो जमीन के बंटवारा को लेकर आपस में विवाद करने लगे। जिससे गुस्से में छोटे भाई जवाहर ने पासवर्ड खेल लकड़ी की चौखट से बड़े भाई ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया था। छोटे भाई के हमले से एक गंभीर नोहरी सहाय पैकरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल बतौली पुलिस आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS