घर छोड़ने के बहाने भिलाई से युवती को लाया राजधानी : फिर खंडहर में ले जाकर किया दुष्कर्म, किसी को बताने पर जान से मारने दी धमकी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को अरेस्ट किया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल दुर्ग निवासी प्रार्थिया ने रायपुर के थाना डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 22 मई को किसी कारणवश भिलाई पावर हाउस रिसाली सेक्टर स्थित डीपीएस स्कूल के पास रोड किनारे रो रही थी। इस दौरान महेश चन्द्राकर नामक व्यक्ति प्रार्थिया के पास आकर प्रार्थिया को रोते देखकर चलो तुम्हे घर छोड़ देता हूं, कहकर अपनी बाइक में बैठाकर रायपुर के महादेव घाट गोकुल धाम के सामने खाली प्लाट में स्थित खंडहर में ले जाकर प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर किसी को भी न बताने की बात कही। इसके बाद युवती ने डीडी नगर थाने में अपराध दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 के तहत कार्रवाई आरोपी महेश चंद्राकर उम्र 58 वर्ष निवासी रिसाली जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS