CG पुलिस की निष्ठुरता : शव सुपुर्द करने परिजनों से मांगे 50 हजार, कहा- ऊपर तक देना पड़ता है, परिजनों ने वीडियो बना एसपी को दिखाया... फिर...

CG पुलिस की निष्ठुरता : शव सुपुर्द करने परिजनों से मांगे 50 हजार, कहा- ऊपर तक देना पड़ता है, परिजनों ने वीडियो बना एसपी को दिखाया... फिर...
X
मृतक का शव देने के एवज में टीआई ने परिजनों से 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी। कहा कि इससे कम में काम नहीं चलेगा। ऊपर तक देना पड़ता है। फिर क्या हुआ ​पढ़िए पूरी खबर...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई में एक एसआई की ओर से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। यहां एसआई प्रकाश शुक्ला ने मर्ग जांच और शव देने के नाम पर मृतक के परिजानों से 50 हजार रुपए मांगे। वहीं घूस लेते एसआई का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इसके बाद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एसआई शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के फिरोजपुर जिले के नवरंग सिंहवाला गांव निवासी मनदीप सिंह (24) पिता अर्जुन सिंह ने 4 जुलाई को कुम्हारी स्थित वर्धमान एजेंसी कंडरका में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की मर्ग जांच कुम्हारी थाने में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला को दी गई थी। परिजन एसआई से जल्द जांच पूरी कर शव सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे। आरोपी है कि इस पर टीआई शुक्ला 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के बाद ही शव देने की बात कही। कहा कि इससे कम में काम नहीं चलेगा। ऊपर तक देना पड़ता है। इस पर पीड़ित पक्ष ने एसपी दुर्ग को फोन करके मदद की गुहार लगाई। एसपी ने उनसे कहा कि वह एसआई को रिश्वत देते हुए वीडियो बना लें। पीड़ित पक्ष ने एसआई प्रकाश शुक्ला को 45 हजार रुपए रिश्वत दिया और उसका वीडियो बनाकर एसपी को भेज दिया। इसके बाद एसपी ने एसआई शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही एसआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story