नाबालिग की बेरहमी से पिटाई : चोरी का आरोप लगाकर हाथ-पैर बांध दिया, कई लोगों ने चलाए लात-घूंसे और चप्पलें

नाबालिग की बेरहमी से पिटाई : चोरी का आरोप लगाकर हाथ-पैर बांध दिया, कई लोगों ने चलाए लात-घूंसे और चप्पलें
X
दो जिलों से अलग - अलग मामला सामने आया है। वही पहली मामला सरगुजा जिले से है। जहां चोरी की बात को लेकर नाबालिग को पीटने का आया है। वही दूसरा मामला बलौदाबाजार जिले से है। जहां नशीली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर..

अम्बिकापुर -/ बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के दो जिलों से अलग - अलग मामला सामने आया है। वही पहली मामला सरगुजा जिले से है। जहां चोरी की बात को लेकर नाबालिग को पीटने का आया है। वही दूसरा मामला बलौदाबाजार जिले से है। जहां नशीली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से 7 पैकेट नशीली टेबलेट के साथ एक मोटरसायकल भी जब्त की गई हैं। मामला सीतापुर और सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दुकान में चोरी की बात को लेकर ग्रामीणों ने एक मासूम बालक की बरी तरह पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, ग्रामिण नाबालिग का हाथ-पैर बाँधकर पीट रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया गया। बताया जा रहा है कि, मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैंट का है।


तस्कर गिरफ्तार : 7 पैकेट नशीली टेबलेट के साथ एक मोटरसायकल जब्त, बेचने की फिराक में घूम रहा था

देवेश साहू/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नशीली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से 7 पैकेट नशीली टेबलेट के साथ एक मोटरसायकल भी जब्त की गई हैं। जिसकी कीमत 6 हजार 552 रूपए बताई जा रही हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, बलौदाबाजार जिले में एक युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स रखा हुआ हैं और उसे बेचने की फिराक में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक के पास से 7 पैकेट नशीली टेबलेट के साथ एक मोटरसायकल भी जब्त की गई हैं। जिसकी कीमत 6 हजार 552 रूपए बताई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया।


Tags

Next Story