आंधी-तूफान और तेज बारिश से BSP भी प्रभावित : इलाके में ब्लैकआउट, कई जगह पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे

आंधी-तूफान और तेज बारिश से BSP भी प्रभावित : इलाके में ब्लैकआउट, कई जगह पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे
X
तेज हवा तूफान और झमाझम बारिश के चलते सैकड़ों पेड़ और बिजली के केबल टूटे जाने की भी जानकारी मिली है।

दीपक मित्तल/बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा क्षेत्र में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र का प्लांट आंधी, अंधड़ तूफान और तेज बारिश के चलते प्रभावित हुआ है। तूफान के चलते प्लांट पर लगे टिन-शेड भी उखड़ गए हैं। वहीं टाउनशिप में शनिवार पूरी रात ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। इसी तरह दल्ली राजहरा के मुख्य बाजार और आसपास का क्षेत्र पूरी रात अंधेरे में रहा। हालांकि विद्युत विभाग के कर्मी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

जानकार सूत्रों के अनुसार, तेज हवा तूफान और झमाझम बारिश के चलते सैकड़ों पेड़ और बिजली के केबल टूटे जाने की भी जानकारी मिली है। समाचार लिखे जाने तक कार्य प्रगति पर है।


Tags

Next Story